नोएडा, अगस्त 26 -- नोएडा। पार्क में सोमवार शाम घूम रहे पत्रकार पर हमला कर तीन बदमाश सोने की चेन छीनकर ले गए। पीड़ित ने सेक्टर-58 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वीएस चंद्रशेखर ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-62 स्थित पार्क में सोमवार शाम वह पार्क में घूम रहे थे। अचानक तीन अज्ञात लोग आए और पीछे से हमला कर दिया। बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और पार्क के बाहर खड़े ऑटो रिक्शा में बैठकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...