सिमडेगा, जनवरी 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में नगर परिषद चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। चुनाव के आहट के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी अपनी अपनी रणनीति में जुट गए है। चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी कई गाईड लाईन जारी की है। नए गाइड लाईन के अनुसार यदि किसी प्रत्याशी के तीन बच्चें है तो वह चुनाव लड़ने के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। इसके अलावे वैसे प्रत्याशी जो किसी अपराधिक मामले में छह माह से ज्यादा फरार है वह भी चुनाव नहीं लड़ पाएगा। तीन बच्चों वाले नियम से कई इच्छ़ुक प्रत्याशी निराश नजर आ रहे है। इधर जानकारी के अनुसार पूर्व के चुनाव में खड़े वैसे उम्मीदवार जिन्होने निर्वाचन आयोग को अपने चुनाव खर्च का व्योरा नहीं दिया था उन्हें भी डिबार घोषित किया गया है। प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से पूर्व सभी बकाया टैक्स भी अदा ...