रायबरेली, जनवरी 20 -- खीरों,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर तीन बच्चों को लेकर थाने पहुंची। विवाहिता ने ससुर व ननद पर मारपीट किए जाने के साथ प्रताड़ित जाने का आरोप लगाया है। उसने अपने बच्चों की देखभाल के लिए पुलिस को सौंपा। उसके बयान देते ही हालत बिगड़ने लगी। थाने के अंदर विवाहिता की हालत बिगड़ती देखकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। उसे सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्र के बहादुर खेड़ा मजरे बरौंडी गांव की रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता सोनी देवी पत्नी मोहित का सब्र मंगलवार को टूट गया। ससुराल वालों की मारपीट व प्रताड़ना से होकर वह तीन मासूम बच्चों को लेकर थाने पहुंची। इस दौरान उसने रास्ते में एक दुकान से जहरीला पदार्थ खरी...