बरेली, जून 11 -- तीन बच्चों की मां प्रेमी से शादी करने को अड़ी बहेड़ी। तीन बच्चों की मां अपने से 5 साल छोटे उम्र के युवक को दिल बैठी। अब युवती उससे शादी करने की ज़िद पर अड़ गई है, लेकिन प्रेमी के घर वाले उससे शादी क़रने को राजी नही है। युवती का पति और युवक प्रेमी संतोष निवासी इटौआ धुरा बाहर रहकर एक साथ मजदूरी करते थे। इसी बीच युवती का 25 साल के संतोष को दिल दे बैठी। दोनों दो साल से साथ रह रही है। अब प्रेमी के घर वाले उन दोनों की शादी क़रने को तैयार नही है। प्रेमिका ने पुलिस को तहरीर देकर संतोष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...