बिहारशरीफ, मई 27 -- तीन बच्चों की मां अपने भांजे के संग फरार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली तीन बच्चों की मां अपने भांजे के संग फरार हो गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि महिला अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर गयी है। जबकि, बड़े पुत्र को घर में ही छोड़ दी है। बताया जाता है कि भांजा अपने मामा के घर में रहता था। इसी बीच मामी और भांजा में प्रेम प्रसंग हो गया है। दो दिन पहले दोनों घर छोड़कर नई दुनिया बसाने के लिए भाग निकले। सदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में अबतक पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...