मथुरा, अगस्त 25 -- थाना जैंत में लाजिस्टिक साल्यूशंस कंपनी के प्रबंधक ने पार्सल से तीन लाख की हेराफेरी (विश्वास घात) करने के आरोप में कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है। आरोप है कि कीमती मोबाइल आदि के तीन पार्सल में डिलीवरी ब्वॉय ने साबुन की टिक्की व अन्य सामान रख कर कंपनी लौटाया था। एमएम लाजिस्टिक साल्यूशंस कंपनी के प्रबंधक विष्णु कुमार गौतम ने शनिवार को थाना जैंत में तहरीर देते हुए बताया कि कंपनी का डिलीवरी प्वाइंट हाईवे स्थित जैंत गांव में स्थित है। कंपनी में गांव नगला राजा, बिसावर, हाथरस निवासी शीशपाल गौतम डिलीवरी ब्वॉय के पद पर काम करता है। आरोप लगाया कि छह अगस्त को वह पांच पार्सल लेकर देने गया था। इनमें कीमती आई फोन आदि सामान था। इनमें से दो को वह डिलीवर कर आया और बचे...