रांची, जून 21 -- रांची में एक बार फिर साहिबगंज के तीन पहाड़ का चोर गैंग सक्रिय है। रांची के भीड़-भाड़ वाले इलाके में गैंग के सदस्य लगातार मोबाइल और पर्स चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस गैंग को हैंडल महिला भी कर रही है। इस बार गैंग में शामिल बच्चों को तीन पहाड़ से दादी उर्फ सूरजमती नामक महिला लेकर रांची आयी है। वह किराए का मकान लेकर बच्चों को साथ में रखती है। इसके बाद शहर के बाजार और अन्य जगहों पर ले जाकर मोबाइल और पर्स की चोरी करवाती है। इसका खुलासा तब हुआ, जब धुर्वा पुलिस ने दो नाबालिगों को मोबाइल चोरी करते हुए पकड़कर पूछताछ की। धुर्वा थाने की पुलिस ने दोनों नाबालिगों को सोमवार को शहीद मैदान में लगे मेले से पकड़ी थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड होम भेज दी। रिमांड होम भेजने से पहले हुई पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने पुलि...