औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड के तीन पंचायतों मनार, शमशेर नगर और संसा में विशेष शिविर आयोजित किया गया। सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने शिविर का निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था और जनता से होने वाली समस्याओं की जानकारी ली। मनार पंचायत में उत्तराधिकार नामांतरण की प्रक्रिया के तहत देवदत्तपुर से 7, दौलतपुर से 6, नवरत्न चौक से 8, मनार से 24, रेपुरा से 12 और लाल अमौना से 7 मामले दर्ज किए गए। कुल 64 नामांतरण की कार्यवाही हुई। जमाबंदी ऑनलाइन करने के लिए देवदत्तपुर से 6, दौलतपुर से 1, नवरत्न चौक से 8, रेपुरा से 2 और लाल अमौना से 3 मामले ऑनलाइन किए गए, कुल 23 मामले हुए। जमाबंदी सुधार के अंतर्गत देवदत्तपुर में 40, दौलतपुर में 19, नवरत्न चौक में 34, मन्नार में 131 और रेपुरा में 39 मामले सुधारे गए, कुल 325 सुधार। बंटवारा नामांतर...