समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत देसरी कर्रख पंचायत के वार्ड 17 में शनिवार देर रात्रि फायरिंग करने पहुंचे अपराधी को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पिटाई करने और फिर हथियार के साथ पुलिस के हवाले करने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्राथमिकी गांव के हीं अर्जुन राय के पुत्र संजय राय ने दर्ज करवाई है। जिसमें कर्रख निवासी पवन कुमार, रामबाबू ठाकुर, गंगौली निवासी रौशन राय और 5 अज्ञात को आरोपित किया गया है। कहा है कि वह अपने दरवाजे पर था। उसी कम में आरोपित उसके दरवाजे पर आया और उसके साथ साथ मारपीट करने लगा। मारपीट के क्रम में हो-हल्ला किया तो ग्रामीण इकट्ठा होने लगे। तब सभी आरोपित ग्रामीणों को देखकर भागने लगा। भागने के कम में ग्रामीणों ने आरोपित पवन कुमार को पकड़ लिया तो उसने अपने कमर से एक देसी कट्टा निकाल लिया और फायरिंग...