फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला आबकारी अधिकारी जीपी गुप्ता, एआरटीओ सुभाष राजपूत ने शुक्रवार को मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया। संयुक्त टीम ने चार दुकानों का निरीक्षण किया जहा पर दुकानों में शराब पीकर वाहन न चलाने का संदेश लिखा पाया गया। एआरटीओ ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल यादव के साथ पेट्रोल पंप पर दुपहिया वाहनो की जांच की। जांच में काफी संख्या में दुपहिया वाहन मालिक बिना हेलमेट के पेट्रोल लेते पाये गये जबकि पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल का बोर्ड लगा था। ऐसे 35 वाहनों का चालान रामसरन अग्रवाल फिलिंग स्टेशन और गुप्ता फ्यूल सर्विस पर किया गया। एआरटीओ ने बताया कि मद्यपान का दुपहिया वाहन चलाने के अभियान मेंं दो चालान किए गए। उन्होंने बताया कि कार्रवाई में विभाग की ओर से 2 लाख 55 हजार का जुर्माना लगाया गया...