बस्ती, अक्टूबर 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। एक महिला के पैदा हुए तीन बच्चों व उसके बाद हुई उनकी मौत के मामले की जांच होगी। सीएमओ ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में डिप्टी सीएमओ बृजेश कुमार शुक्ला, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी चौधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अमरजीत बरई को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार अगर किसी गर्भवती के जुड़वा बच्चे हैं तो उसे हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसी गर्भवती का प्रसव जिला स्तरीय अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में कराया जाता है। महिला को न तो हाईरिस्क प्रेग्नेंसी वाली श्रेणी में चयनित किया गया और न ही प्रसव के समय सतर्कता बरती गई। आशा की मदद से परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए थे। घरवालों को भी यह नहीं मालूम था कि महिला के पेट में तीन बच्चे पल रहे ह...