नवादा, अगस्त 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा के तीन नंबर बस पड़ाव स्थित स्थायी दुर्गा मंदिर में स्थापित माता की प्रतिमा का यश दूर-दूर तक है। स्थायी प्रतिमा यहां विराजती हैं जिनका दर्शन करने सुदूरवर्ती लोग उमड़ते हैं। यूं तो सामान्य दिनों में भी यहां पूजन का सिलसिला जारी रहता है लेकिन शारदीय नवरात्रि के दस दिनों यहां की छटा ही निराली रहती है। यहां तथा आसपास के लोगों के लिए आस्था और विश्वास का प्रतीक यह स्थल सदैव पूजनीय बना रहता है। आसपास के बस संवाहकों एवं संचालकों समेत सभी चालक और उप चालक आदि यहां शीश नवाए बिना अपने दिन की शुरुआत नहीं करते। वर्ष 2000 में श्रद्धालु जनों ने मंदिर का निर्माण जन सहयोग से कराया था। सर्वप्रथम नेहालुचक के केदारनाथ तथा माधो सिंह की पहल पर यहां पूजनोत्सव का सूत्रपात हुआ था, जबकि गांधी नगर और कन्हाई नगर के ...