रामपुर, जुलाई 7 -- दस मोहर्रम को तीन देशों के राजनयिकों ने रामपुर में अजादारी देखी। उन्होंने इमामबाड़ा खासबाग में छुरियों का मातम देखा और इसे अपने जीवन का महत्वपूर्ण क्षण बताया। भारत में इटली के राजदूत एंटोनियो बार्टोली, इक्वाडोर के राजदूत फर्नांडो जेवियर बुचेली, पेरू के राजदूत जेवियर मैनुअल पॉलिनिच वेलार्डे और इटली की डिजाइनर लौरा जियोवाना रॉसी ने इमामबाड़ा खासबाग में छुरियों का मातम देखा। मातम और अजादारी देखने की विशेष व्यवस्था की गई थी। राजनयिकों ने रविवार को रामपुर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद का भी दौरा किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, मुतवल्ली नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां, पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...