श्रावस्ती, जनवरी 14 -- कटरा,इकौना,संवाददाता। श्रावस्ती में दो और इकौना थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीररूप से घायल हो गए। जिसमें एक को जिला अस्पताल तथा दूसरे को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। वहीं गन्ना लदे ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा पूरी तरह से टूट गया और ट्रक भी पलट गया। नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती ग्राम झंझार पुरवा बिदुहनी निवासी मोहम्मद उम्मैद 45 वर्ष पुत्र मोहम्मद अली व उनके दोनों पुत्र हसनैन 18 वर्ष व अली हुसैन 16 वर्ष मंगलवार को फर्नीचर का काम करने पयागपुर गए हुए थे। शाम को बाइक से वापस लौटते समय गोंमदापुर मोड पर मुड़ते ही बाइक सवार को पीछे से बलरामपुर की ओर जा रही स्कार्पियो वाहन ने टक्कर मार दिया। इसके बाद सड़क के किनारे खड़ी मारुति कार में भी स्कार्पियों ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीन लोग और कार में...