गाजीपुर, जुलाई 15 -- सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। सिधागरघाट चट्टी पर रविवार की रात चोरों ने एक आभूषण की दुकान सहित तीन दुकानों के शटर का ताला तोड़कर अंदर रखा आभूषण सहित कीमती सामान तथा नगदी चोरी कर लिया। सोमवार की सुबह जानकारी होने पर लोगों ने दुकानदार सहित पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की। पाली निवासी गोपाल वर्मा की सिधागरघाट चट्टी पर आभूषण की दुकान है। रविवार की रात दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने कीमती जेवरात चुरा लिए। गोपाल वर्मा ने बताया कि अंदर अलमारी में एक किलो चांदी के आभूषण तथा 10 ग्राम सोने के आभूषण रखे हुए थे। जिसको तोड़कर चोरों ने चुरा लिया। बगल में ही सिधागरघाट निवासी वीरेंद्र गुप्ता की मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर काउंटर में रखे Rs.400 रुपये तथा मनोज साहनी के बीज भंडार से एक हजार नगदी चोरी कर ल...