आजमगढ़, दिसम्बर 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर के ठंडी सड़क स्थित एक होटल के लान में सोमवार से तीन दिवसीय 20वां आजमगढ़ रंग महोत्सव का आगाज होगा। आजमगढ़ के कला संस्कृति को समृद्ध करते हुए आरंगम की संयोजक ममता पंडित ने 20 वें आजमगढ़ रंग महोत्सव को कहानी का रंगमंच पर केंद्रित किया है। यह आयोजन प्रोफेसर देवेंद्र राज अंकुर के ऊपर केंद्रित रहेगा। रंगमंच की तमाम विधाओं में सबसे नवीनतम विद्या कहानी का रंगमंच है। जिसके जनक के रूप में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के निदेशक रह चुके प्रोफेसर देवेंद्र राज अंकुर को जाना जाता है। 22, 23 और 24 दिसंबर को शाम छह बजे से आठ बजे तक नाट्य मंचन होगा। इस दौरान दो-दो नाट्य प्रस्तुतियों का मंचन किया जाएगा । शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के अभिनेताओं द्वारा संतोष चौबे की प्रसिद्ध कहानी गरीब नवाज का मंच...