गाजीपुर, दिसम्बर 18 -- बारा (गाजीपुर)। गहमर स्टेशन रोड स्थित एक महाविद्यालय परिसर में तीन दिवसीय 11वीं गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का आयोजन होगा। आयोजक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि प्रसिद्ध जासूसी 'उपन्यासकार गोपालराम गहमरी की स्मृति में 19 से 21 दिसंबर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 19 दिसंबर की सुबह 10 से मां कामाख्या इन्टरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल, का आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश से आई 20 फिल्मों का प्रदर्शन होगा, साथ आगामी फिल्मों के लिए आडिशन का आयोजन होगा। 20 दिसंबर को साझा संग्ग्रह लोकार्पण, पुस्तक मेला और परिचर्चा एवं रात्रि आठ बजे से लहुरी काशी की एक शाम अवध के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगी। वहीं, 21 दिसंबर को कहानी वाचन, परिचर्चा, कलाकारों का सम्मान समारोह, कार्यशाला और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इ...