मधुबनी, जनवरी 23 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गोपालखा गांव में तीन दिवसीय सरस्वती पूजा को लेकर शुक्रवार सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। गोपलखा गांव स्थित स्कूल परिसर के समीप से प्रारंभ हुई इस शोभायात्रा में 501 महिलाएं और कन्याएं शामिल हुईं। कलश यात्रा कमला नदी बांध होते हुए पैदल मार्ग से बनौर कंदर्पी घाट पहुंची, जहां विधिवत जल भराई की गई। कलश शोभायात्रा में आगे-पीछे बज रहे भक्ति संगीत और जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। नवयुवक सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में 6 वर्ष से तीन दिवसीय सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा समिति के अध्यक्ष अजित कुमार मुखिया, सचिव चंदन कुमार मुखिया एवं कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार मुखिया ने बताया कि यह आयोजन ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से होत...