गिरडीह, जुलाई 8 -- देवरी। देवरी के सूफी नगर झगरूडीह कर्बला मैदान के पास सोमवार को कुरानखानी के साथ ही तीन दिवसीय उर्स मेला आयोजन का शुभारंभ किया गया। करबला के मुख्य सूफी संत मुजाबिर मो शब्बीर उर्फ शमीमउदीन के नेतृत्व में मंगलवार को डेग फातिहा, चादरपोशी एवं रात में शहीदे आजम कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को स्थानीय कमेटी के सौजन्य से आयोजन का समापन किया जाएगा। बता दें कि करबला के मुख्य सूफी संत मुजाबिर मो शब्बीर उर्फ शमीमउद्दीन के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष यहां आयोजित शहीदे आजम कांफ्रेंस कार्यक्रम में झारखंड-बिहार समेत देशभर के कई अन्य राज्यों से मुरीद डेग फातिहा व चादरपोशी करने के लिए पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया है मेला संचालन कमेटी कर्बला के सूफी मो शब्बीर उर्फ शमीमउद्दीन के नेतृत्व में झगरूडीह, चहाल, चतरो, सुखदेव...