रामगढ़, दिसम्बर 22 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पत्र सूचना कार्यालय, रांची की ओर से 23 से 25 दिसंबर तक रामगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों के लिए "वार्तालाप" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम मंगलवार की सुबह 11:30 बजे से रामगढ़ स्थित होटल शिवम इन में होगा। कार्यक्रम का विषय "विकसित भारत के संदर्भ में नशा मुक्ति का महत्व है। इसे लेकर सोमवार की संध्या शिवम इन में प्रेस वार्ता हुआ। इस दौरान रांची कार्यालय के राजेश सिन्हा ने बताया कि "वार्तालाप" कार्यक्रम में पत्रकारों के बीच विशेषज्ञ वक्ता के रूप में रामगढ़ कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रत्ना पांडेय, राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय, रांची के प्रो. शुभम श्रीवास्तव, स्वापक (नारकोटिक) नियंत्रण ब्यूरो, रांची ...