चतरा, सितम्बर 1 -- चतरा संवाददाता । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। समापन संडे ऑन साईकिल रैली से किया गया। छोटे बच्चे और युवा सभी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से साईकिल रैली निकालकर हेरू डैम तपेज तक गये और वहां से पुन: वापस जवारलाल नेहरू स्टेडियम में आकर सम्पन्न हो गया। माालुम हो कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रीय खेल का आयोजन किया गया। जिसमें रस्सा कसी, मटका दौड़, गुलेल सहित कई खेल शामिल थे। रविवार को संडे ऑन साईकिल रैली कार्यक्रम में100 लोगों ने भाग लिया। ये रैली खेल विभाग एवं पिरामल फाउंडेशन ने मिलकर आयोजित किया गया था। पिरामल फाउंडेशन से अमित शर्मा और अक्षय सिंह भी इस रैली में भाग लिए। बताया कि चतरा में खिलाड़ियों की कमी नहीं है, केवल उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस...