कानपुर, दिसम्बर 29 -- रूरा। क्षेत्र के गहलौं गांव में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली तीन दिवसीय रामलीला का शुभारंभ सोमवार को किया गया। रामलीला के प्रथम दिन मुनि आगमन और ताड़का वध की लीला को देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सोमवार को गहलौं गांव के रामलीला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन का शुभारंभ हो गया। श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित पहले दिवस की लीला में स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने भगवान राम, लक्ष्मण की आरती की। लीला में दिखाया गया कि राक्षसों के अत्याचार से परेशान ऋषि विश्वामित्र, राजा दशरथ से राम-लक्ष्मण को मांगने आते हैं। शुरू में विरोध जताने के बाद दशरथ अंत में दोनों पुत्रों को ऋषि के साथ भेजने को तैयार हो जाते हैं। राम ताड़का राक्षसी का वध करते हैं। इसके बाद राम-लक्ष्मण विश्वा...