पूर्णिया, जुलाई 6 -- केनगर, एक संवाददाता।बिहार सरकार खेल विभाग अपर मुख्य सचिव के आदेशानुसार केनगर प्रखंड के परोरा पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय परोरा के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ बीडीओ आशीष कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कांत चौधरी, केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता एवं अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में कुल 19 संकुल क्षेत्र विद्यालय के स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें अंडर 14 एवं अंडर 16 प्रतिभागियों में चयनित लंबी कूद,उंची कूद और दौड़ समेत वाले खेलारियों ने रोमांचक मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खेलारियों को निर्णायक मंडली द्वा...