चक्रधरपुर, अक्टूबर 5 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर डायमंड बुलेट क्लब बोड़ादोरो की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, उपप्रमुख विनय प्रधान, मुखिया सोमनाथ कोया, मुखिया सेलाय मुंडा, अमर बोदरा, लाल बाबू दास मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मटकमबेड़ा एफसी बनाम दिशुम दोकोल कामी कोड़ा गेलियालोर के बीच खेला गया। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जहां प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मटकमबेड़ा एफसी ने जीत लिया जबकि तीसरे स्थान पर कमांडो एफसी गेलियालोर की टीम रही। मौके पर झामु...