पाकुड़, सितम्बर 15 -- महेशपुर। प्रखंड की जयपुर पंचायत के भुईंधारा फुटबॉल क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उपासना मरांडी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र के विकास और स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके खेल को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस टूर्नामेंट से स्थानीय युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और क्षेत्र में खेल की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा। भुईंधारा फुटबॉल क्लब का यह आयोजन खेल और युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।

हिंदी ...