चाईबासा, जनवरी 21 -- चाईबासा।तीन दिवसीय तसर कोकून कीट पालन का प्रशिक्षण बुधवार को पी पी सी चाईबासा के सभागार में समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में चाईबासा के पीपीसी केंद्र के पदाधिकारी प्रदीप कुमार महतो के उपस्थिति मेंसदर प्रखंड के विभिन्न गांव के तसर किट पालक महिला एवं पुरुष प्रशिक्षकों को कीट एवं कोकून पालन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई।इस प्रशिक्षण में तसर कीट पालकों को अच्छी तरह से कीट पालन की खेती उत्पादन का कार्य करने का सुझाव दिया गया ताकि कृषकों के आय में दोगुनी वृद्धि हो सके प्रशिक्षण के दौरान मृदा के निसक्रमण , तसर कीट पालन के लिए अर्जुन और आसन के पेड़ के उपयोग करने उनके पत्ते के उपचार जैसे बिंदुओं पर उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई ताकि कृषक इस कृषि कार्य के लिए किसी पर निर्भर रहने की वजह स्वयं से अपना कार्य कर सके। ...