हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हल्द्वानी में शनिवार से 16वें जोहार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को जोहार मिलन केंद्र में प्रेसवार्ता कर सोसाइटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पांगती ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव 8 से 10 नवम्बर तक एमबी इंटर कॉलेज मैदान में होगा। इसमें दिन के समय बच्चों के कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि शाम को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दर्शकों को आकर्षित करेंगी। महोत्सव का शुभारंभ शनिवार सुबह 10 बजे पारंपरिक वेशभूषा में जोहार शोका समाज की शोभायात्रा से होगा। मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह बिष्ट और जिला पंचायत अध्यक्ष मुनस्यारी राजेंद्र सिंह पांगती दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन जोहार महिला समूह की पारंपरिक प्रस्तुतियां होंगी ...