जौनपुर, दिसम्बर 19 -- सुजानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जेपी इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता उमंग का शुक्रवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। खेलकूद से बच्चों में समरसता की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लाल बिहारी तिवारी ने भी अपना विचार व्यक्त किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सिंह ने किया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जयप्रकाश तिवारी ने किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी प्रत...