कोडरमा, दिसम्बर 30 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के जलवाबाद में मंगलवार को हजरत सैय्यद अलहाज सखी शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह शरीफ के 50वें उर्स मेला का शुभारंभ किया गया। यह उर्स मेला तीन दिनों तक चलेगा, जबकि अंतिम दिन 1 जनवरी को भव्य कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय उर्स मेला का उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता सुभाष प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने मजार पर चादरपोशी कर जिलेवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारे के लिए दुआ मांगी। सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि सूफी संत किसी एक धर्म के नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए होते हैं। उनके विचार समाज में अमन, शांति और सद्भाव का संदेश देते हैं। उन्होंने जिले में अमन-चैन बनाए रखने के लिए आपसी भाईचारे को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उर्स कमेटी की ओर से अतिथियों का माला पह...