मैनपुरी, जुलाई 7 -- मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जनपद में अंपायरिंग और स्कोरिंग की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए और जिला स्तरीय पैनल के गठन के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 20 जुलाई से होगा। कार्यशाला के बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी। एमसीए सचिव बीडी शुक्ला ने बताया कि कार्यशाला और परीक्षा में जनपद के 20 से 40 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष और महिला प्रतिभाग कर सकते हैं। कार्यशाला में पहले प्रतिभागियों को नियमों की जानकारी दी जाएगी, उसके बाद लिखित और मौखिक परीक्षा होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा भी कराई जाएगी। कार्यशाला और परीक्षा का आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई है। आवेदन फार्म शहर के सिटी पोस्ट ऑफिस स्थित भंसाली ट्रेडर्स पर उपलब्ध है। जानकारी के लिए सुनील शुक्ला के फोन नंबर 9997334953 और मोहित प्रकाश के फोन नंबर 8171944...