लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- तीन दिनों से लापता युवक की लाश क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान के पास स्थित एक पेड़ से लटका मिला। शव देखकर हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत घुरघुट्टाबुजुर्ग के मजरा टापर में रहने वाले नन्हू के 18 वर्षीय पुत्र कुलदीप का शव ग्राम लोहरीपुर स्थित आरबीराज शिक्षण संस्थान के पास एक पेड़ से लटकता मिला। इससे परिवार में हड़कम्प मच गया। बताते हैं कि युवक का प्रेम प्रसंग थाना क्षेत्र फूलबेहड़ के एक गांव की युवती से चल रहा था। युवती की मां की शिकायत पर पुलिस के डर से कुलदीप ने बीती रात फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। नवागत कोतवाल शिवाजी दुबे ने बताया...