मिर्जापुर, जनवरी 14 -- मड़िहान। थाना क्षेत्र के जमुई गांव में तीन दिन से लापता युवक का घर के पास तालाब में मंगलवार को उतराया शव मिला। मृत युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। क्षेत्र के जमुई गांव के मजरा उत्तरपुर निवासी 23 वर्षीय सोम गौतम इंटरलाकिंग का काम करता था। पिता राधेश्याम ने बताया की सोम दस जनवरी को काम पर गया था। शाम वापस घर लौटा। उसके बाद घर से सौ मीटर दूर तालाब के पास चला। उसके बाद वापस घर लौटा। देर रात घर नहीं आने पर आस-पास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 12 जनवरी को मड़िहान थाने में लापता पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार की सुबह तालाब में सोम का शव उतराया मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर शव की पहचान की। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पित...