शाहजहांपुर, जनवरी 17 -- बंडा नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव तीन दिन बाद मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुवायां क्षेत्र के गांव भम्भापुर रामविलास निवासी 25 वर्षीय अरवेश कुमार बंडा नगर पंचायत में कार्यरत था। परिजनों के अनुसार 13 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे वह ड्यूटी जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो 15 जनवरी को अरवेश के भाई सुनील ने पुवायां कोतवाली में सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। शुक्रवार 16 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि नाहिल गांव के पास संजय नगर इलाके में एक...