संभल, जून 6 -- गुन्नौर क्षेत्र के गांव गढ़िया निवासी किसान का शव गुरुवार सुबह गुन्नौर-गढ़िया मार्ग स्थित तालाब में तैरता हुआ मिला। वह तीन दिन पहले मंगलवार शाम को मक्का की रखवाली के लिए घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद से लापता थे।गुरुवार सुबह जब उनके परिजन खेतों की ओर निकले तो तालाब में एक शव तैरता दिखा। पास जाकर देखा तो वह शव जयपाल का ही था। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी। गुन्नौर क्षेत्र के गांव गढ़िया निवासी जयपाल (42) पुत्र भूप सिंह किसान तीन दिन पहले मंगलवार को घर से शाम के समय मक्के की रखवाली करने को निकला। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने काफी तलाश भी की लेकिन कहीं भी इसका पता नहीं चला। गुरुवार को किसान का शव सुबह गुन्नौर ग...