आजमगढ़, जनवरी 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिजरवां गांव के समीप शुक्रवार की सुबह आटो चालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वह घर से तीन दिन पूर्व से लापता था। परिजन ने अतरौलिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी 41 वर्षीय सुबोध सिंह पुत्र शैलेंद्र सिंह ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिजनों का कहना है कि सुबोध सिंह 21 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी उनक पता नहीं चला। परिजन ने तीन दिन पूर्व अतरौलिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार की सुबह मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिजरवां गांव के समीप राहगीरों ने एक युवक का शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुल...