बदायूं, जून 7 -- तीन दिन राहत के बाद फिर से आफत आ गई है। जिले में भीषण गर्मी ने फिर से सताना शुरू कर दिया है। तेज धूप और तपन ने जनमानस को बेहाल कर दिया है। जिसकी वजह से लोग बचते नजर आये और पशु-पक्षियों ने भी किनारा किया है। भीषण गर्मी से न तो दिन में राहत रही नहीं रात को चैन मिला है। उमस भरी गर्मी और तपन बेहाल करती रही है। आगामी दिनों में भीषण गर्मी सताने वाली है। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा है। इसलिए दिन में काफी गर्मी रही है। मौसम विभाग के अनुसार करीब आगामी दिनों में भीषण गर्मी रहेगी। अगले सप्ताह में अधिकतम तापमान 43 और 44 डिग्री तक गर्मी रहेगी। 44 डिग्री तापमान एक दिन नहीं कई दिन है इसलिए आगामी दिनों में भीषण गर्मी रहेगी। इधर शुक्रवार की सुबह से ही तेज धूप निकलना शुरू हो गई और 12 बजे इतनी ...