वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। तीन दिन में पुलिस की तरफ से मंगलवार को दूसरी बार हाउस अरेस्ट किए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि वह अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। साथ ही केंद्र-राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन की इस दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ मानवाधिकार आयोग का दरवाजा भी खटखटाएंगे। सोमवार की रात फेसबुक पर की गई एक पोस्ट के आधार पर मंगलवार को जिले के कई कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट कर लिए गए। मंगलवार की सुबह ही फोर्स कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंचल शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजू राम, एनएसयूआई पूर्वी अध्यक्ष ऋषभ पांडेय, जिला उपाध्यक्ष संदीप पाल, ओम शुक्ला, धीरज सोनकर, अब्दुल हमीद डोडे सहित दर्जन भर नेताओं के घर पहुंच गई। कांग्रेस ने...