फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- फतेहपुर। बिजली बिल राहत योजना के प्रथम चरण की अंतिम तिथि को तीन दिन बढ़ा दिया गया है। जिसके तहत बकाएदार उपभोक्ताओं को अब पहले चरण की इस योजना का लाभ तीन जनवरी तक मिल सकेगा। शीर्ष अफसरों ने बकाएदार उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा देते हुए तिथि को बढ़ाया है। एसई अनिल कुमार ने बताया कि पहले चरण का लाभ लेने वालों के लिए अब तीन जनवरी तक सौ प्रतिशत ब्याज के साथ ही 25 प्रतिशत मूलधन में लाभ दिया जाएगा। उन्होंने अधिनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कर्मियों व कंपनियों के लोगो के साथ इस योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाए। साथ ही अधिक से अधिक शिविर लगाकर उन्हे योजना से लाभांवित कराया जाए। कहा कि नेवर पेड व लांग अनपेड उपभोक्ताओं तक योजना का लाभ पहुंचाए जाने के लिए मीटर रीडर...