समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- करीब तीन दिन तक बंद रहने के बाद छात्राओं को एहसास हुआ कि उनका अपहरण कर लिया गया है। इसी बीच तीनों में से एक छात्रा ने किसी तरह एक मोबाइल से अपनी मां को सूचना पहुंचा दी। मां से मिली जानकारी पर पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर पूर्णिया पुलिस की मदद से मंगलवार को छापेमारी की। मालूम हो कि 10 सितंबर को तीनों छात्राएं स्कूल के लिए घर से निकलीं थीं, लेकिन लौटकर नहीं आईं। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए अंगारघाट थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी मानव तस्करी की वारदात टल गई और तीनों छात्राओं की जिंदगी बच गई। छात्राओं की बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। मामले में पुलिस की कार्रवाई से लोग संतुष्ट हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...