बलिया, सितम्बर 18 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के यादव नगर निवासी शिक्षक देवेंद्र यादव की लूट के बाद हत्या के मामले में पुलिस के हाथ तीसरे दिन भी खाली रहा। लूटेरों की तलाश में पुलिस ने जनपद के साथ पड़ोस के जिलों में कई जगहों पर छापेमारी किया। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गयी, लेकिन फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वैसे इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस ने पूरा जोर लगा दिया है। एसओजी के साथ ही जिले के तेज-तर्रार पुलिस के जवानों की चार टीमों को गठित कर मिशन पर लगाया गया है। देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय भरौली में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात देवेंद्र यादव कस्बा की रहने वाली तथा उसी स्कूल पर कार्यरत शिक्षिका कंचन सिंह को साथ लेकर मंगलवार को वापस लौट रहे थे। इसी बीच मऊ में तैनात...