बुलंदशहर, अक्टूबर 24 -- पिछले लगातार तीन की दिन की छुट्टियों के बाद शुक्रवार को बैंकों के खुलते ही जमा और निकासी के लिए उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ गई। सुबह से लेकर देर शाम तक बैंकों में ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। भीड़ के चलते कई लोग तो बिना लेनदेन किए ही घर वापस आ गए। दिवाली, भैया दूज की छुट्टियों के बाद शुक्रवार को शहर में खुले बैंकों में ग्राहकों की भीड़ जुटी। इससे काफी समय बर्बाद करने के बाद कुछ ग्राहको को अपने काम में सफलता मिली तो कुछ मायूस घर लौटे। सुबह 10 बजे के बाद जैसे ही बैंक खुले तो पैसा निकालने व जमा करने के लिए इंतजार कर रहे लोगों का अपने-अपने बैंकों में पहुंचना शुरू हो गया। इससे बैंकों में अधिक भीड़ हो गई। ग्राहकों की जमा व निकासी के काउंटरों पर लंबी लाइनें लग गई। इससे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग व महिला ग्राहकों क...