रुद्रपुर, जनवरी 22 -- खटीमा, संवाददाता। तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। तीन दिन पूर्व गौझरिया पटिया निवासी श्याम सिंह राणा (25) पुत्र प्रताप सिंह राणा बाइक से दियूरी जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे गन्ने से भरे ट्रक से बचने के प्रयास में बाइक सड़क किनारे खड़े वृद्ध से टकराकर गिर गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते मे युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक इकलौता पुत्र था, जो दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करता था। इधर मृतक के परिजन युवक की बाइक से घायल वृद्ध के परिजनों पर उसके साथ मारपी...