एटा, जनवरी 25 -- एटा, तीन दिन पहले जलेसर क्षेत्र में मिले शव की शिनाख्त नहीं हो गई है। जलेसर पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मृतक युवक के पैर में हल्की सी चोट के निशान थे। बता दें कि कोतवाली जलेसर के गांव गोपालपुर स्थित जंगल में बुधवार शाम को ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा था। शव को देख काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। उन्हीं में से एक युवक ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी पर एसएचओ अमित कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक का शव नग्न हालत में पड़ा मिला था। शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। हाथ में काला धागा बंधा हुआ है गले में मोती की माला पहने हुए है। शव की तीन दिन बाद भी पहचान नहीं हो सकी है। एसएचओ अमित कुमार का कहना है कि शव शिनाख्त को लेकर प्रयास किए जा रहे है।

हिंदी हिन्दु...