मोतिहारी, दिसम्बर 16 -- पहाड़पुर, निज संवाददाता। पूर्वी सिसवा पंचायत के सिसवा मलदहिया वार्ड नंबर तीन सोनारपट्टी गांव निवासी नारायण साह के पुत्र भुवन साह (40) का शव उसी गांव के बगल स्थित छठ घाट के समीप नेटूअनिया पोखर से मंगलवार को बरामद हुआ। वह तीन दिनों से लापता था। चापाकल मिस्त्री का काम करता था। शनिवार को काम पर निकला उसके बाद वापस नहीं लौटा। पोखर के पानी में डूब कर मौत होने की आशंका जतायी जा रही है। मृतक भुवन चापकल बनाने का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। विगत शनिवार को काम करने गया था। उसके बाद से घर नहीं पहुंचने पर परिजन स्थानीय स्तर पर खोज बीन कर रहे थे। परिजनों ने लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं दी। ग्रामीणों के सहयोग से ही खोजबीन की जा रही थी। इसी क्रम में मंगलवार को पोखर में शव उपलता देख बगल के गांव के ग्रामीणों ने मृतक...