छपरा, जून 8 -- दाउदपुर(मांझी)। बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। उक्त मामला बरवां गांव स्थित नाथा सिंह के टोला का बताया गया है जहां तीन दिनों से जमीन पर गिरा करंट प्रवाहित एलटी विद्युत तार भीषण हादसे को आमंत्रण दे रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही से अनहोनी की आशंका से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक भयभीत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात आई तेज आंधी और बारिश के दौरान मदन सिंह के घर के सामने से गुजर रहा करंट प्रवाहित केबल तार पोल से टूटकर उनके दरवाजे के बीचोंबीच गिर गया। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने बिजली विभाग व संबंधित लाइनमैन को सूचित कर इसकी जानकारी दी, लेकिन गिरे विद्युत तार को व्यवस्थित करने के लिए कुछ नही किया गया। उसके बाद शनिवार को विभागीय जेई को लोगों ने फोन किया। फोटो और वीडियो भेजकर तार की वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई।...