पूर्णिया, सितम्बर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।आने वाले समय में अब आलू के किसानों की परेशानी बढ़ेगी परंतु धान के किसानों की बल्ले बल्ले होगी। ऐसा इसलिए कि 8 सितंबर से लगातार तीन दिनों तक पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में अनेक स्थानों पर गंभीर वर्षा के आसार हैं। अद्यतन पूर्वानुमान इंडेक्स में ऐसा ही कहा गया है। हालांकि एक दिन पूर्व के पूर्वानुमान में एक सप्ताह तक साफ वर्षा नहीं होने की बात कही गई थी। इससे आलू के किसानों के चेहरे चमक उठे थे क्योंकि उन्हें आलू की खेती को तैयार करने के लिए अच्छा अवसर मिलने वाला था। इधर शनिवार को दिनभर प्रचंड गर्मी रही। दोपहर के बाद धूप कड़ी हो गई तो तापमान काफी ज्यादा बढ़ गया। लोगों को प्रचंड गर्मी महसूस हुई। इसके बावजूद आद्रता भरी पुरवइया हवा चल रही थी तो घर से बाहर लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही थी। ...