बदायूं, दिसम्बर 19 -- बदायूं। कृषि इंटर कॉलेज अलीगंज चौकी, मुजरिया में आयोजित तीन दिनी स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के पहले दिन स्काउट-गाइड सदस्यों को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तकनीकें, सीमित संसाधनों में सुव्यवस्थित जीवन जीने की कला तथा समाजसेवा के व्यावहारिक तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह सोलंकी ने स्काउट ध्वज फहराते हुए कहा कि युवाओं में असीम ऊर्जा और अद्भुत क्षमता होती है। स्काउटिंग अनुशासन, सेवा और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करती है। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में देशभक्ति, सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव को जागृत करती है। विद्यालय प्रबंधक सत्यपाल सिंह सोलंकी ने शिविर का निरीक्षण किया। वरिष्ठ शिक्षक अवधेश शर्मा ने प्रतिभा...