प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज। प्रदेश में उच्च शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। तकरीबन तीन दशक के लंबे अंतराल के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने दस नए क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस पहल से 171 राजकीय महाविद्यालयों और 331 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को सहूलियत होगी और अपने काम के लिए दूर जिले के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वर्तमान में केवल आठ मंडल मुख्यालयों वाले जिलों लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, झांसी, आगरा, मेरठ और बरेली में क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी कार्यालय संचालित हैं। प्रयागराज समेत शेष दस मंडल मुख्यालयों वाले जिलों में उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती नहीं होने के कारण वहां के मामले भी पूर्व से संचालित आठ कार्यालयों को देखने पड़ते ...