प्रयागराज, अगस्त 22 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल स्तर पर एक अलग विषय के रूप में पढ़ाए जा रहे जीव विज्ञान को तीन दशक पहले ही समाप्त कर दिया था लेकिन इस विषय के शिक्षकों की भर्ती तमाम विवादों के बावजूद बदस्तूर जारी है। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापकों) की भर्ती के लिए 28 मार्च को जारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा (षष्टम संशोधन) नियमावली 2024 में तमाम संशोधन हुए लेकिन हाईस्कूल स्तर पर जीव विज्ञान विषय का पद बना हुआ है और 28 जुलाई को शुरू हुई भर्ती में पुरुष शाखा में 185 और महिला शाखा में 29 पदों पर के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। दशकों से शिक्षक भर्ती की योग्यता संबंधी विवाद को झेल रहे यूपी बोर्ड ने प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) भर्ती में ...