सीवान, दिसम्बर 26 -- सीवान, हिप्र । जिले में स्थित कोड़र और दपनी गांव लंबे समय से प्रशासनिक व्यवस्था की ऐसी विसंगति का शिकार हैं। जहां एक ही गांव के लिए थाना, अंचल और अनुमंडल तीनों अलग-अलग स्थानों पर निर्धारित हैं। इन गांवों के ग्रामीणों को यदि कोई आपराधिक मामला दर्ज कराना हो तो एमएच नगर थाना जाना पड़ता है। वहीं निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे अंचल से जुड़े कार्यों के लिए दरौंदा अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके अलावा अनुमंडलीय स्तर के कार्यों जैसे अपील, राजस्व से जुड़े मामलों या अन्य प्रशासनिक जरूरतों के लिए महराजगंज अनुमंडल जाना अनिवार्य है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बिखरी हुई व्यवस्था ने उनका जीवन कठिन बना दिया है। एक ही काम के लिए कई-कई दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे समय, पैसा और श्रम तीनों...